
नारी निकेतन में बड़ा कूलर भेंट व भजन संध्या का आयोजन







खुलासा न्यूज बीकानेर। आज सखी संस्कार म्यूजि़क एवं महिला सुरक्षा ग्रुप द्वारा नारी निकेतन में आवासनियों के एकाकी जीवन को आनंदमय करने हेतु भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर किरण सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थिति रहीं। संस्था की संस्थापक श्रीमती संध्या द्विवेदी के अनुसार इस अवसर पर ,नंदा, ज्योति ,रजनी, अंजलि, निर्मला, मैना,इन्द्रा बालेचा इत्यादि द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। संस्था अध्यक्ष डॉक्टर दीप्ति श्रीवास्तव ने बताया कि संस्था की सदस्य डॉक्टर विजय श्री व डॉक्टर आर के गुप्ता ने अपनी माता श्रीमती जयंती देवी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर गर्मी से बचाव हेतु आवासनियों के लिए एक बड़ा कूलर भेंट किया । संस्था सदस्यों के सहयोग से सभी के लिए मिठाई एवं फल भी वितरित किए गए। इस अवसर पर नारी निकेतन की कर्मचारी गण सरला, सुमन, पुष्पा इत्यादि भी उपस्थित रहीं। अंत में नारी निकेतन अधीक्षक श्रीमती शारदा चौधरी ने कूलर तथा आवासिनियों के जीवन में हर्ष और उल्लास लाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

