समस्त निजी अस्पताल क्लिनिक, लैब एवं प्रबन्धक अधिकारी, चिकित्साकर्मियों अनुभव साझा बैठक व आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित

समस्त निजी अस्पताल क्लिनिक, लैब एवं प्रबन्धक अधिकारी, चिकित्साकर्मियों अनुभव साझा बैठक व आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित

बीकानेर  । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व साथी संस्थान बीकानेर की ओर से मंगलवार को डीटीओ डॉ. सीएस मोदी, एम ओ डॉ जेडी पुनिया की अध्यक्षता में आमुखीकरण किया गया।

इस अवसर पर साथी संस्थान बीकानेर जोन प्रोग्राम ऑफ़िसर मुकेश राजोरिया व फील्ड कोरडीनेटर शोभा सुथार ने एचआईवी एड्स कार्यक्रम ईएमटीसीटी का प्रशिक्षण दिया। चिकित्साकर्मियों व लैब स्टाफ को एचआईवी एड्स के बारे में बेसिक जानकारी, एचआईवी संक्रमित माता से उसके होने वाले बच्चो को केसे बचाया जा सकता है और भारत सरकार के कार्यक्रम ईएमटीसीटी के में कैसे योगदान देने के बारे में बताया। गर्भवती महिलाओं की एचआईवी तथा वीडीआरएल जांच के बारे में आमुखीकरण किया गया, HIV pulse सॉफ्टवेयर में किस प्रकार रिपोर्टिंग करनी है का आमुखीकरण किया गया

डीटीओ डॉ. सीएस मोदी ने मीटिंग में समस्त निजी अस्पताल क्लिनिक, लैब स्टाफ को प्रत्येक गर्भवती महिला की एचआईवी एवं वीडीआरएल की शत प्रतिशत जांच करने व रिपोर्टिंग करने का निर्देश दिया, और ANC, जनरल पेशेंट HIV व सिफलिस रिएक्टिव आने पर आप उन्हें ictc व Sti क्लिनिक कन्फर्म टेस्ट के लिए भेजे ताकि उनका टाइम पर Art शुरू हो जाये कार्यक्रम में जिले के विभिन निजी अस्पताल क्लिनिक, लैब एवं प्रबन्धक अधिकारी के प्रतिनिधि व पुखराज भाटी ART सेंटर, दिनेश STI क्लिनिक, रितु Ictc PPTCT सेंटर, प्रताप, चिराग़, नरेंदर डीटीसी उपस्थित रहे
अंत में डीटीओ डॉ. सीएस मोदी, साथी संस्थान से प्रोग्राम ऑफ़िसर मुकेश राजोरिया व फील्ड कोरडीनेटर शोभा सुथार ने आये हुए निजी अस्पताल क्लिनिक, लैब स्टाफ को प्रशस्ति पत्र देकर सभी का धन्यवाद किया

Join Whatsapp 26