
सांसद सेवा केन्द्र सेवा पखवाड़े के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन





बीकानेर। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 72वें जन्मदिवस पर चल रहे सेवा पखवाड़े के तहत आज सांसद सेवा केन्द्र, बीकानेर में रक्तदान का आयोजन किया गया। माननीय केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम जी मेघवाल की उपस्थिति में सांसद सेवा केन्द्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत माननीनय केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम जी मेघवाल ने हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के चित्र पर तिलक लगाकर की गई। माननीय मंत्री महोदय ने रक्तदाताओं का तिलक लगाकर अभिवादन भी किया। रक्तदान शिविर में कार्यकत्ताओं में बडा उत्साह देखा गया जिसके परिणाम स्वरूप 151 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। माननीय केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम जी मेघवाल ने मेडिकल टीम तथा कार्यकर्ताओं का आभार भी प्रकट किया। कार्यक्रम की समाप्ति पर श्री रविशेखर मेघवाल ने सांसद सेवा केन्द्र की टीम और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रक्तदान में विशेष भुमिका निभाने के लिये डॉ. कुलदीप मेहरा और उनकी पूरी टीम का स्वागत और अभिनन्दन किया। श्री रविशेखर मेघवाल ने डॉ. कुलदीप मेहरा और वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ रक्तदाताओं का भी सम्मान किया। आज के कार्यक्रम में सत्यप्रकाश जी आचार्य, बीकानेर शहर जिलाध्यक्ष श्री अखिलेश प्रताप सिंह, श्री गोकुल जाशी, श्री मोहन सूराणा, श्री अनिल शुक्ला, श्री कोडाराम भादु, श्री कन्हैयालाल जी प्रधान, श्री छैलुसिंह जी प्रधान, श्री नरेन्द्र चौहान, श्री पदमाराम मेघवाल, श्री जगविन्द्र सिंह सिद्धु, श्री सुमेर सिंह सोढ़ा, श्री जेठमल नहाटा, श्री मुकेश ओझा, श्री विरेन्द्र करल, श्रीचन्द खीचड, श्री पवन सुथार, श्री श्रवण प्रजापत, श्री रामरतन गोदारा, श्री गोरधन सियाग, श्री विकास सियाग, श्री विनोद धवल, श्री बजरंग सोखल, श्री दीपक गहलोत, श्रीमती सुमन छाजेड, श्रीमती सरिता नहाटा, श्री सहीराम जाट, श्री तोलाराम जी जाखड, श्री भूपसिंह भाटी, श्रीमती विमला ओम उपाध्याय, श्रीमती भगवती स्वामी, श्रीमती भारती अरोडा, श्री शिखरचन्द डागा, श्री कमल गहलोत, श्री प्रकाश चन्द मेघवाल, श्री राज कडेला, श्री शिवशंकर मेघवाल के साथ कई भाजपा कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।


