आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत रासीसर गांव में खेल महोत्सव का आयोजन

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत रासीसर गांव में खेल महोत्सव का आयोजन

बीकानेर। GKG परिवार द्वारा गांव में एथेलिस्ट प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई जिसमे गांव के 400 बालक बालिकाओं ने भाग लिया इस अवसर पर मुख्य अतिथि रासीसर सरपंच बड़ा बास ऊदाराम जी व युवा मोर्चा शहर जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश व्यास व भाजपा युवा मोर्चा देहांत जिलाध्यक्ष जसराज जी सिवर सुनिल भादु रहे आये हुऐ अतिथियों ने बताया कि शिक्षा के साथ खेल भी जरूरी है। गांव के बच्चे ही आगे जाकर देश और विदेश में अपने गांव और घर का नाम रोशन करेंगे आयोजक समिति GKG नमकीन ग्रुप के ओनर ओमप्रकाश हरी भाई ने बताया कि गांव में इसी प्रकार हर साल खेल आयोजन करायेगे जिसे गांव के खेल जगत में अपने गांव का नाम रोशन कर सकें, अपनी अपनी श्रेणी में प्रथम व दूसरे स्थान वाले विजेता खिलाड़ियों को चांदी से बनी भगवान श्री कृष्ण की मूर्तियां देकर सम्मानित किया गया है भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सुनील भाम्भु ने बताया ईस खेल को सफल बनाने वाले कार्यकर्ता शुभकरण सियाग,सुनील पूनिया,प्रेम गोदारा ,राजेंद्र भादू,रमेश गोदारा , बद्रीनारायण जी मंडा बजरंग डेलु दिनेश गोदारा ,लाभूराम ज़्याणी,विकाश गोदारा,महेंद्र फोजी,पवन जी भार्गव, सिवरतन पुनिया महेंद्र जी अन्य ग्राम वासियों का सबका संयोग रहा, भाजयुमो उपाध्यक्ष सुनील बिश्नोई ने सभी का आभार व्यक्त किया,

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |