
डॉ सिंगारिया की पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन






बीकानेर।मंगलवार को गोविन्दम हॉस्पिटल परिसर में डॉ रजत सिंगारिया उनके स्वजनों एवम शुभचिंतको के अथक प्रयासों से 400 यूनिट रक्तदान कर अपने स्वर्गीय डॉ ललित मोहन सिंगारिया को अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की । इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए उनके पुत्र डॉ रजत सिंगारिया ने एक महीने तक लगातार सभी समाज के लोगो के बीच जाकर रक्तदान करने की अपील की । रक्तदान शिविर का उद्घाटन श्री लालेश्वर महादेव मंदिर शिवबाड़ी मठ के महंत विमर्शानंद गिरि जी महाराज ने कर कमलों से हुआ । इस अवसर पर भव्य सुंदरकांड का पाठ किया गया । रक्तदान शिविर के साथ लगाए गए निशुल्क चिकित्सा शिविर में 243 मरीजो को निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श के साथ निशुल्क जांचों एवं निशुल्क दवाओं का भी वितरण किया गया । शिवीर की अपार सफलता के बाद हॉस्पिटल संचालिका श्रीमती गीता सिंगारिया ने प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर एवं निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाने की घोषणा की । शिविर में शहर काजी शाहनवाज़ हुसैन, लक्ष्मण कड़वासरा विशनाराम सियाग, सुरेंद्र सिंह शेखावत ,दुर्गासिंह शेखावत, कर्णप्रताप सिंह सिसोदिया, विजय आचार्य , पुष्पेन्द्रसिंह राठौड़ डीजी,सोलेज खान, नंदू चौधरी यशपाल गहलोत,यूथ कांग्रेस पूर्व विधानसभा अध्यक्ष फऱमान कोहरी,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा वाजिद शेख, देवेन्द्र चौधरी, विमला मेघवाल, मोहनलाल सिंघल, इकबाल खान डॉ सी. एस. मोदी सहित सर्व समाज ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।


