Gold Silver

बीकानेर शहर का सौभाग्य है हिंदुस्तान की संसद जिनके भरोसे है उन्होंने मां करणी पर भरोसा किया- मदन राठौड़

खुलासा न्यूज, बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 मई को बीकानेर आगमन से पूर्व आज भारतीय जनता पार्टी बीकानेर जिले की कार्यकर्ता सम्मेलन संगठन तैयारी बैठक आज शगुन पैलेस भवन में रखी। आज की बैठक में मुख्य अथिति राज्यसभा सांसद व प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ उपस्थित रहे। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के साथ विधायक, जिलाध्यक्ष, पदाधिकारीयों को प्रदेशाध्यक्ष ने संबोधित किया। प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा पूरा बीकानेर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में पलक पांवड़े बिछाकर बैठे है आप सभी कार्यकर्ता घर घर जाकर निमंत्रण दे बीकानेर शहर का सौभाग्य है हिंदुस्तान की संसद जिनके भरोसे है उन्होंने मां करणी पर भरोसा किया बीकानेर पर भरोसा किया है बीकानेर की सभा में विराट जनसमर्थन पूरा देश देखने वाला है बीकानेर के कार्यकर्ताओं को ये स्वर्णिम अवसर मिला है। पाकिस्तान आतंक का जनक है और कायरता का काम करना उसकी फितरत है जाति धर्म पूछकर हमारे निहारते भाइयों की हत्या की हमारी बहनों के सिंदूर को छीनने का काम किया हमारी सेनाओं ने ऐसा बदला लिया आतंकियों के ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया आतंकियों का सहयोग करने वालों को सजा देने का काम किया है हमारी सेनाओं ने पाकिस्तानी ड्रोन को हवा में नष्ट किया और आमजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भरोसा जताया एक सुर में कहा देश सुरक्षित हाथों में है पूरा देश सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाल रहा है पर कुछ लोग इसमें भी राजनीति कर रहे है लोकतंत्र तभी सफल होगा जब सभी राष्ट्रभक्त नागरिक बने जब देश में संकट आता है भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है हम राजनीति नही करते हम राष्ट्र नीति करते है हमारे लिए देश प्रथम है।
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये पहला कार्यक्रम बीकानेर के देशनोक में होने जा रहा है ये मां करणी का आशीर्वाद है कि करणी मां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाया है और प्रधानमंत्री ने इस बीकानेर से जब जनसभा को संबोधित करेंगे देश से लेकर पूरे विश्व में इसकी गूंज जाने वाली है ये बदलता भारत है अमेरिका और इजरायल के बाद टारगेट अटैक करने वाला तीसरा देश भारत है ये नरेंद्र मोदी की ताकत है हमारी थल सेना, वायु सेना, जल सेना तीनों सेनाओं ने कमाल कर दिया है। नरेंद्र मोदी जब बीकानेर आ रहे है तो पूरे देश की तरफ से हमे प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देने का मौका मिला है।
प्रस्तावना भाषण प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने कहा बूथ स्तर तक हम रचना बनाएंगे बाइक रैली के माध्यम से युवा रैली में पहुंचे प्रधानमंत्री के आगमन पूर्व एक दिन पहले स्वच्छता अभियान चलाए महापुरुषों की मूर्तियों की सफाई करे पूरे देश में इसका वातावरण बन चुका है।
स्वागत भाषण शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने ओर देहात जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
मंच संचालन महामंत्री मोहन सुराणा ने किया।
आज की इस बैठक में प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, किसान आयोग अध्यक्ष सी आर चौधरी, विधायक सिद्धि कुमारी, जेठानंद व्यास, पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल गहलोत, विजय आचार्य, प्रभारी दशरथ सिंह शेखावत, ओम सारस्वत, ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष चंपालाल गैदर, प्रदेश उपाध्यक्ष महावीर चारण, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सत्यप्रकाश आचार्य, मुमताज अली भाटी, उपमहापौर राजेंद्र पंवार, महामंत्री मोहन सुराणा, नरेश नायक, श्याम सुंदर चौधरी, महेश मुंड, मोहन ढाल, उपाध्यक्ष हनुमान सिंह चावड़ा, जितेंद्र राजवी, बाबूलाल गहलोत, आनंद सिंह भाटी, भगवान सिंह मेड़तिया, दीपक पारीक, गोकुल जोशी, विजय उपाध्याय, शिव प्रजापत, सवाई सिंह तंवर, शिव स्वामी, राधा देवी सियाग, आस्करण भट्टड़, नवरत्न घिंटाला, कुंभाराम सिद्द, मंत्री मनीष सोनी, संगीलाल गहलोत, भारती अरोड़ा, मनमोहन सिंह, जगदीश सोलंकी, भगीरथ चांवरिया, देवीलाल मेघवाल, प्रवक्ता अशोक प्रजापत, मोर्चा अध्यक्ष वेद व्यास, चंद्र मोहन जोशी, ओम प्रकाश मीणा, सोहन चांवरिया, सरोज भोभारिया, भंवरलाल जांगिड़, विनोद गिरी, राजाराम सीगड़, जसराज सिंवर, कपिल शर्मा, आशा आचार्य, देवरूप शेखावत, धर्मपाल डूडी, मुकेश सैनी, विशाल गोलछा, दिनेश चौहान, प्रकाश मेघवाल, प्रेम गहलोत, गुमान सिंह राजपुरोहित, संपत पारीक, जेठमल नाहटा, नारायण चोपड़ा, कोजुरम सारस्वत, श्याम सिंह हांडला, महेश व्यास, पंकज अग्रवाल, दौलत सहारण, के साथ बीकानेर संगठन के पदाधिकारी, पार्षद उपस्थित रहे।

Join Whatsapp 26