Gold Silver

सन्त निरंकारी मिशन की और से माजीसा कि बाड़ी स्थित उद्यान में आध्यामिक सत्संग का आयोजन

सन्त निरंकारी मिशन की और से माजीसा कि बाड़ी स्थित उद्यान में आध्यामिक सत्संग का आयोजन
” गुरु बिन भवनिधि तरहीं न कोई”

खुलासा न्यूज़। सन्त निरंकारी मिशन की बीकानेर ब्रांच की और से माजी सा कि बाड़ी स्थित उद्यान में आध्यामिक सत्संग का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता दिल्ली से आए मिशन के केंद्रीय प्रचारक महात्मा श्री राकेश जी मुटरेजा ने की। आपजी ने अपने संबोधन में फरमाया की यह मनुष्य जन्म हमे परमात्मा की भक्ति के लिए मिला है इसलिए इंसान को सर्वव्यापक ईश्वर को गुरु के माध्यम से जानकर भक्ति के मार्ग पर आगे बढ़ना चाहिए।एक जिज्ञासु को सूक्ष्म अहंकार से बचना चाहिए क्योंकि अहंकार भक्ति के मार्ग की सबसे बड़ी बाधा है।बीकानेर जोन के जोनल इंचार्ज बहन डा संध्या सक्सेना ने बताया कि ईश्वर को जानकर परमात्मा की भक्ति करना ही मनुष्य जीवन की श्रेष्ठ अवस्था है। मिशन के गीतकारों वरुण जी,भव्या सोनी, गंगाराम,बीना एंड पार्टी,कविता एंड पार्टी,ने भक्तिरस से भरपूर गीतों की प्रस्तुति दी।बाल सन्त विश्वास और अन्वी छाबड़ा ने अपनी सुरीली आवाज से सबको भाव विभोर किया।दिल्ली से पधारी बहन शालू जी ने कहा की मनुष्य बहुत जल्दी अपने आप को कर्ता मान लेता है जबकि सब कुछ करने वाला तो ईश्वर ही होता है।क्षेत्रीय संचालक राधेश्याम जांगिड़ सेवादल के अधिकारी कमलेंद्र मल्होत्रा कर्मवीर धवन,मेहर पाल,केवलराम महिला विंग की रमा छाबड़ा,पूजा खत्री के मार्गदर्शन में सभी सेवादारों ने अपनी सेवाएं समर्पित की। मंच का संचालन अरुण सक्सेना ने किया

Join Whatsapp 26