महर्षि दयानंद द्विजन्मशताब्दी विद्वत् संवाद परिचर्चा का आयोजन

महर्षि दयानंद द्विजन्मशताब्दी विद्वत् संवाद परिचर्चा का आयोजन

महर्षि दयानंद द्विजन्मशताब्दी विद्वत् संवाद परिचर्चा का आयोजन

शिक्षाविद् एवं आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के संस्थापक स्वर्गीय स्वामी रामनारायण की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर संवाद परिचर्चा का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 1 तथा 2 अक्टूबर को आर्ष न्यास के तत्वावधान में आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स तथा पर्यावरण पोषण यज्ञ समिति के संयुक्त संयोजन में महर्षि दयानंद द्विजन्मशताब्दी विद्वत् संवाद/परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में “महर्षि दयानंद- राष्ट्रवादी, समाज सुधारक, धार्मिक नवजागरण के पुरोधा, तार्किक पंडित या/व आध्यात्मिक संत” विषय पर दो दिनों में आयोजित चार सत्रों में परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा। इस परिचर्चा में संपूर्ण भारत के विभिन्न प्रांतो से 30 से अधिक विद्वान अपने विचारों को उपस्थित जनसमूह के समक्ष रखेंगे। मुख्य रूप से मुनी सत्यजीत्, मुनी ऋतमा, आचार्या शीतल, स्वामी श्रेयस्पति, डॉ ज्वलंत शास्त्री, आचार्य रणजीत, स्वामी वेदपति, आचार्य रवि शंकर एवं अन्य तथा बीकानेर के प्रबुद्ध जन भी इस परिचर्चा में भाग लेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |