
माली-सैनी सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन नवम्बर में, नयी कार्यकारिणी का गठन









बीकानेर। बीकानेर माली-सैनी सामूहिक विवाह संस्थान द्वारा रॉयल डेज़र्ट राइडिंग क्लब के प्रांगण, गेमनापीर रोड़ पर सम्मान-समारोह व स्नेह भोज का आयोजन किया गया। मीडिया प्रभारी गहलोत ने बताया कि इस मौके पर वर्ष 2022 में सामुहिक विवाह सम्मेलन में जिन सदस्यों ने सहयोग व श्रेष्ठ कार्य किए उन सदस्यों को सम्मान प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। स्नेह भोज में सामूहिक विवाह संस्थान के फाउंडर सदस्यों सहित समस्त भूतपूर्व अध्यक्ष, समाज से पहुंचे वरिष्ठ जनों ने 2023 में होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन की रूपरेखा पर चर्चा की एवं अपने सुझाव दिए। इस आयोजन को सुव्यवस्थित और सही तरीके से करने में मदद करने के लिए अपना योगदान देने पर अपनी सहमति प्रदान की। इसके साथ ही नवंबर, 2023 में होने वाले सामुहिक विवाह सम्मेलन के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
कार्यकारणी का गठन:
कन्हैया लाल भाटी-अध्यक्ष हुकम चद कच्छवा, को कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी दीं गई। गौरी शंकर भाटी- उपाध्यक्ष, मुरली पंवार- उपाध्यक्ष, प्रेम रतन गहलोत- सचिव, मुरली गहलोत- कोषाध्यक्ष, राकेश गहलोत- मीडिया प्रभारी, सुरेंद्र गहलोत- महामंत्री, राकेश सांखला - मंत्री, एडवोकेट हरीश तंवर- विधि सलाहकार नियुक्त किया गया।
