
किराडू को संगठन ने दी बड़ी जिम्मेदारी,बीकानेर पहुंचने पर स्वागत






बीकानेर। भारतीय राष्ट्रीय ट्रांसपोर्ट कर्मचारी फैडरेशन इंटक के राष्ट्रीय चैयरमेन डॉ संजीवन रेड्डी,फैडरेशन के अध्यक्ष कृपाशंकर शर्मा ने फैडरेशन के उपाध्यक्ष हेमन्त किराडू को असंगठित क्षेत्र ऑटो रिक्शा व कार-जीप टैक्सी यूनियन का ऑल इंडिया का महामंत्री नियुक्त किया है। किराडू के बीकानेर पहुंचने पर ऑल इंडिया यूथ इंटक के महेन्द्र देवड़ा,वरिष्ठ नेता शफी मोहम्मद,संयुक्त सचिव मदन पंवार,रमीज उस्ता,सीतराम चौधरी,मनीष मारू,कार-जीप टैक्सी के निजामुद्दीन कायमखानी ने स्वागत किया। इस मौके पर किराडू ने कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी सौंपी है,उसका पालना निष्ठा से करूंगा। उन्होंने जीप-कार,टैक्सी चालकों की जो समस्या है,उसका त्वरित निस्तारण की जाएगी। वरिष्ठ नेता अब्दुल गफूर छोटू ने कहा कि किराडू पिछले 40 वर्षों से शहर के चालकों के लिये संघर्ष कर रहे है। इन्होंने चालकों के विश्वास को जीता है। जिसके परिणाम स्वरूप स ंगठन ने इन्हें ये जिम्मेदारी दी है।


