
हरियाणा में बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोलने के आदेश, राजस्थान में स्रष् खुलेंगे स्कूल, सब कुछ जानिए





खुलासा न्यूज, बीकानेर। हरियाणा में बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोलने के आदेश जारी कर दिए गए है। शिक्षा विभाग ने एक फरवरी से स्कूल खोलने के आदेश जारी करते हुए विद्यार्थियों को माता-पिता से लिखि में अनुमति लाने के निर्देश भी जारी किए है। वहीं राजस्थान में बोर्ड के विद्यार्थियों के स्कूल खोलने की खबर भी सामने आई है।
14 फरवरी के बाद कोरोना केस कम हुए तो स्कूल खुलने की संभावना बन सकती है। हालांकि शिक्षा विभाग ने स्कूल खोलने या नहीं खोलने को लेकर राज्य सरकार को किसी तरह का प्रस्ताव फिलहाल नहीं भेजा है, लेकिन ऐसी पूरी संभावना है कि स्कूल खोलने का निर्णय लेने में समय लगेगा। इस बीच, परीक्षाओं को लेकर भी संशय बना हुआ है।
दरअसल, स्कूल खोलने या बंद रखने का फैसला, शिक्षा विभाग के बजाय हेल्थ डिपार्टमेंट करेगा। वहां से हरी झंडी मिलने के बाद ही स्कूल खुलेंगे। कोरोना के मौजूदा हालात देखते हुए लगता नहीं है कि हेल्थ डिपार्टमेंट ऐसी कोई मंजूरी देगा। बुधवार को ही राज्य के 33 में से सिर्फ छह जिलों में कोविड पॉजिटिव की संख्या सौ से कम रही है। तीन जिलों में तो यह हजार से ज्यादा थी। ऐसे में फरवरी के दूसरे या तीसरे सप्ताह तक ही स्कूल खुलने की संभावना बन सकती है।

