[t4b-ticker]

502 सरकारी स्कूलों के छात्रों को सुरक्षित भवनों में शिफ्ट करने के आदेश, ये वजह आई सामने

502 सरकारी स्कूलों के छात्रों को सुरक्षित भवनों में शिफ्ट करने के आदेश, ये वजह आई सामने

बीकानेर। राज्य के जर्जर भवनों में संचालित सरकारी स्कूलों के छात्रों की सुरक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश के 502 जर्जर भवन वाले सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को सुरक्षित भवनों में पढ़ाने के आदेश जारी किए हैं। निर्देश दिए गए हैं कि यह पूरी प्रक्रिया शीतकालीन अवकाश समाप्त होने से पहले पूरी कर ली जाए। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट की ओर से जारी आदेश के अनुसार 290 स्कूलों को उनके अपने आंशिक रूप से सुरक्षित भवनों या पास के सुरक्षित स्कूल भवनों में ही संचालित किया जाएगा, जबकि 212 जर्जर भवन वाले स्कूलों के विद्यार्थियों की पढ़ाई नजदीकी अन्य सरकारी स्कूलों में करवाई जाएगी।

यदि किसी स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या अधिक होती है तो वहां दो पारियों में कक्षाएं संचालित की जा सकेंगी। हालांकि, समान कक्षाओं को एक ही पारी में रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि पढ़ाई में बाधा न आए। आदेश में कहा गया है कि जैसे ही किसी जर्जर स्कूल का सुरक्षित भवन उपलब्ध होगा, वहां फिर से उसी स्कूल में पढ़ाई शुरू करवाई जाएगी। तब तक छात्रों की सुरक्षा सर्वोपरि मानी जाएगी। पूरे मामले की निगरानी की जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारियों और संबंधित पीईईओ/सीबीईओ को सौंपी गई है। स्कूल स्तर पर व्यवस्थाओं की सतत समीक्षा के निर्देश भी दिए गए हैं।

Join Whatsapp