
तीन बाजारों को खोलने के आदेश जारी,श्रेणी वार खुलेगा मार्केट






खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोरोना काल में जूझ रहे व्यापारियों को कुछ राहत प्रदान करते हुए जिला कलक्टर ने किराणा दुकानों को राहत प्रदान की है। फड़ बाजार, कोटगेट व बड़ा बाजार की किराणा दुकानों को रियायत देते हुए अनुमत कर दिया गया है। कलेक्टर नमित मेहता ने एक आदेश जारी कर फड़ बाजार व बड़ा बाजार को केंद्र बिंदु मानते हुए इसके पांच सौ मीटर के दायरे की किराणा दुकानों को खोलने की अनुमति दी है। लेकिन ये दुकानें वार व ए-बी प्लान के अनुसार सुबह 6 बजे से 11 बजे तक खोली जा सकेगी।इसके तहत कोटगेट दरवाजे से सार्दुल सिंह सर्किल तक की बांयी ओर की यानी ए श्रेणी की दुकानें मंगलवार व बुधवार को खुलेगी। वहीं इस लाइन में दायीं ओर की यानी बी श्रेणी की दुकानें गुरूवार व शुक्रवार को खुलेगी। फड़ बाजार में फड़ पॉइंट से ताजिया चौकी तक बायीं ओर यानी ए श्रेणी की दुकानें मंगलवार व बुधवार को खुलेगी। वहीं इस लाइन की दायीं ओर की यानी बी श्रेणी की दुकानें गुरूवार व शुक्रवार को खुलेंगी।इसी तरह बड़ा बाजार के रामदेव मंदिर व लक्ष्मी मंदिर के बायीं ओर की किराणा दुकानों सहित कोचर किराणा से सुराणा किराणा के बायीं ओर की किराणा दुकानें ए प्लान के अनुसार मंगलवार व बुधवार को खुलेंगी। वहीं इस लाइन की दायीं ओर की दुकानें बी प्लान के अनुसार गुरूवार व शुक्रवार को खुलेंगी।बता दें कि सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व एक समय पर दुकान पर ग्राहकों की संख्या के नियम पहले की भांति ही रहेंगे।


