Gold Silver

भुजिया बाजार डिस्पेंसरी में लोगों के आक्रोश के बाद फार्मास्टि लगाने के आदेश जारी

बीकानेर। डिस्पेंसरी की अव्यवस्थाओं पर शुक्रवार को लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। डिस्पेंसरी में चिकित्सकों का घेराव करते हुए लोगों ने व्यवस्थाओं पर असंतोष जताते हुए कहा कि जब तक यहां सीएमएचओ नहीं पहुंचेंगे। तब तक किसी भी चिकित्सक को बाहर नहीं जाने दिया जाएगा। इन्होंने अपना आक्रोश जताते हुए डिस्पेंसरी के बाहर धरना देकर बैठ गए। ें सिटी डिस्पेंसरी नम्बर 2 भुजिया बाजार में पहुंचे लोगों ने डिस्पेंसरी की अव्यवस्थाओं पर आक्रोश जताया। लोगों ने बताया कि यहां बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। जिनके इलाज में कोताही बरती जा रही हैं। इनका आरोप है कि डॉक्टर के स्थान पर नर्सिंग स्टाफ मरीजों को देख रहा हैं। जो कि नियमानुसार उचित नहीं हैं। उन्होंने बताया कि डिस्पेंसरी में फार्मास्टि नहीं होने की वजह से मरीजों को दवा वितरण का काम हैल्पर से करवाया जा रहा हैं। डिस्पेंसरी में दो डीडीसी होने के बावजूद एक पर ही दवा वितरण का काम हो रहा हैं। जबकि दूसरी डीडीसी बन्द पड़ी हैं। ऐसे में दवा लेते वक्त मरीजों की कतार लग जाती हैं। उन्होंने बताया कि तंग व संकरे बाजार स्थित इस डिस्पेंसरी में वाहनों को खड़ा करने के लिए इसके पीछे स्थान होने के बावजूद डिस्पेंसरी का स्टाफ अपने वाहनों को डिस्पेंसरी के आगे खड़ा कर रहे है। जिसके कारण मरीजों व उनके परिजनों को डिस्पेंसरी आने व जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। इन्होनें चिकित्सालय प्रभारी चिकित्सक को ज्ञापन सौंप डिस्पेंसरी की इन अव्यवस्थाओं को सुधारने की मांग की हैं। लोगों के आक्रोश के बाद सीएमएचओ ने तुरंत ही एक फार्मास्टि लगाने के आदेश जारी कर दिये है।

Join Whatsapp 26