Gold Silver

स्कूलो व कोचिगो को बंद करने के आदेश जारी, जानिए क्या वायरल मैसेज का सच

बीकानेर। प्रदेश मे ओमिक्रोम के बढते मामलो को देखते हुए राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर 6दिसंबर से आगामी आदेशो तक सभी शिक्षण संस्थान व कोचिगो को आगामी आदेशो तक बंद किया जाता है।जब इस वायरल मैसेज का जांच पडताल की तो यह वायरल मैसेज फर्जी निकला। राज्य सरकार व शिक्षा विभाग ने ऐसा कोई आदेश जारी नही किया है। यह किसी की करस्तानी है।

Join Whatsapp 26