बीकानेर: सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजनों को लाखों रुपए मुआवजे का आदेश

बीकानेर: सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजनों को लाखों रुपए मुआवजे का आदेश

बीकानेर: सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजनों को लाखों रुपए मुआवजे का आदेश

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। न्यायालय मोटरयान दुर्घटना दावा अधिकरण, बीकानेर ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने के आदेश दिया है। प्रकरण इस प्रकार है कि 05 मई 2019 को मृतक धर्मेन्द्र पुत्र नारायण प्रसाद भट्टड़ निवासी रोड़ा, तहसील नोखा, जिला बीकानेर अपने साथी मित्रों के साथ कार संख्या में सवार होकर सियाणा सें मुंजासर जा रहा था। उक्त कार को बाबुलाल चला रहा था। कि समय करीब 01:45 पी.एम पर जब उक्त कार मुंजासर गांव की कांकड के पास पहुचें तो उक्त कार के चालक बाबुलाल पुत्र अनवर खां जाति मुस्लमान निवासी चुना भट्टा के पास, वार्ड नं. 22, नोखा, जिला बीकानेर ने कार को गफलत एंव लापरवाही से चलाकर समतल सड़क पर कार को पलटा मरवा दिया। जिससे उक्त कार मे सवार धर्मेन्द्र के कई गम्भीर चोटे आने से धर्मेन्द्र को कोठारी अस्पताल, बीकानेर मे भर्ती करवाया जहां दौराने ईलाज 12 मई 2019 को मृत्यु हो गई। उक्त दुर्घटना का एक मात्र कारण कार के चालक बाबुलाल की गफलत व लापरवाही थी।

उक्त दुर्घटना में धर्मेन्द्र की मृत्यु का मुआवजा दावा मृतक के परिजनों की और से एडवोकेट ओम बिश्नोई ‘बोळाÓ ने पेश किया व उसकी पैरवी की। जिसमें न्यायालय मोटरयान दुर्घटना दावा अधिकरण, बीकानेर ने मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि 29,97,437 रूपयें व दावा प्रस्तुत करने की दिनांक से इस राशि पर 07 प्रतिशत ब्याज अदा करने के लिए वाहन कार के चालक बाबुलाल पुत्र अनवर खां जाति मुस्लमान निवासी चुना भट्टा के पास, वार्ड नं. 22, नोखा, जिला बीकानेर व गौरीशंकर पुत्र छगनलाल जाति भट्टड निवासी रोड़ा, तहसील नोखा, जिला बीकानेर एवं बीमा कम्पनी दि न्यू इण्डिया एश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड, नगर निगम के पास, कीर्ति स्तम्भ, बीकानेर को संयुक्त रूप से तथा पृथक-पृथक रूप से उत्तरदायी माना है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |