
अध्यापक तृतीय श्रेणी रीट भर्ती 2018 के रीसफल परिणाम पुनः जारी का आदेश






जोधपुर । राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर ने अध्यापक तृतीय श्रेणी रीट भर्ती 2018 के रीसफल परिणाम पुनः जारी करने का आदेश दिया है , संजय कुमार गौतम एवं अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर की थी , जिसने आज जोधपुर हाई कोर्ट में सुनवाई हुई , जिसमें माननीय न्यायालय ने सरकार को रीसफल परिणाम पुनः जारी करने के आदेश दिए हैं , अधिवक्ता ओपी सांगवा व भेरूलाल जाट ने बताया कि टीचर ग्रेड -3 लेवल 1 व 2 में जो जिला आवंटन किया उसके बाद जारी लिस्ट में अभ्यर्थियों से कम मेरिट वालो को गृह जिला आवंटन किया गया है और प्राथिगन उनसे अधिक मेरिट में होते हुए भी दूसरे जिलों में पदस्थापित है जो गलत और नियमों के विरुद्ध है । इस पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय जोधपुर ने राज्य सरकार को रिसफल लिस्ट पुनः जारी करने का दिया आदेश दिया है ।


