अगले 72 घंटे भारी बारिश, मौसम विभाग का 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

अगले 72 घंटे भारी बारिश, मौसम विभाग का 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

जयपुर। राजस्थान में लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी मानसून मेहरबान रहा। कई जिलों में अच्छी बरसात हुई। बांसवाड़ा में 99 मिमी, मारवाड़ जंक्शन में 73, फतेहपुर में 43, डूंगरपुर में 33.5, सीकर में 30, चित्तौड़गढ़ में 19.8, बीकानेर में 8 मिमी बरसात दर्ज की गई। मौसम केंद्र जयपुर ने गुरुवार से तीन दिन तेज बरसात का अलर्ट जारी किया है। 29 जून को छह जिलों (अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा व टोंक) में भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 29 जून से 1 जुलाई तक अलग-अलग जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 2 जुलाई को सिस्टम गुजरने के बाद बारिश का दौर थमेगा। देश के अधिकतर हिस्सों में मानसून पहुंचने के बाद बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित 20 राज्यों में तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। दो दिन में बारिश से 9 लोगों की मौत हो चुकी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |