
बीकानेर में बारिश,को लेकर ऑरेंज अलर्ट, पढ़िए पूरी खबर





खुलासा न्यूज, जयपुर। प्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी है। रविवा को राजधानी जयपुर में रविवार को तेज धूप निकली। हालांकि बादलों की लुका.छिपी का खेल चलता रहा, दोपहर तकरीबन ढाई बजे के बाद मौसम बदला ओर कई हिस्सा में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। राजधानी जयपुर में रविवार को 1.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। वहीं प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी बारिश का दौर जारी रहा। अजमेर में 12.4 मिमी, डबोक में 0.4 मिमी, भीलवाड़ा में 13 मिमी बरसात हुई। वहीं स्थानीय मौसम विभाग ने आगामी दो दिन प्रदेश के विभिन्न भागों में भारी से अत्यधिक भारी बरसात की चेतावनी का का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।आगामी चार दिन ऐसा रहेगा मौसम का हाल 17 अगस्त : पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर और नागौर में भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट। पूर्वी राजस्थान में बारां, डूंगरपुर, झालावाड़ कोटा, सवाई माधोपुर में कहीं कहीं भारी बरसात का यलो अलर्ट।18 अगस्त: पश्चिमी राजस्थान में बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जालौर, पाली,नागौर में कहीं कहीं पर अत्यधिक भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट।

