
ऑप्टिका शोरूम का शुभारंभ विधायक जेठानंद व्यास ने किया






खुलासा न्यूज । आज शहर विधायक जेठानंद जी व्यास ने पन्चसती सर्कल पर ऑप्टिका शोरूम का उद्घाटन किया। शोरूम के मालिक हिमांशु ने बताया कि हमारे यहां उच्च गुणवत्ता की जापानी मशीनों द्वारा आंखों की जांच व चश्मे दिए जाते हैं ,साथ ही युवा वर्ग की हर तरह की पसंद के ब्रांडेड कंपनियों के चश्मे उपलब्ध है। इस अवसर पर भोजक ने बताया की ओपटिका का कंपनी के क्लास वी फ्रेम हर तरीके के हर समय उपलब्ध है। इस अवसर पर ओमप्रकाश बांबू विजय भोजक, दिनेश जोशी ,सक्षम मेहुल ,राजा व्यास आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे


