
विपक्षी एकता की बैठक टली, 14 जुलाई को नहीं होगी, 10 से 14 जुलाई तक चलेगा सत्र






पटना। विपक्षी एकता की दूसरी बैठक एक्सटेंड हो गया। 14 जुलाई को प्रस्तावित बैठक आगे खिसका दी गई है। जनता दल यूनाइटेड के विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह बैठक 14 जुलाई को नहीं हो सकेगी बैठक की तिथि आगे बढ़ाई गई है। बैठक की आगामी तिथि तय नहीं की गई है। सूत्रों की माने तो बैठक एक्सटेंड करना जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता दल की मजबूरी है। बिहार विधान मंडल का मानसून सत्र को लेकर बैठक को एक्सटेंड किया गया है। बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र 10 जुलाई से शुरू हो रहा है जो 14 जुलाई तक चलेगा। अब ऐसे में 14 जुलाई को बैठक कैसे हो सकती है। लिहाजा उसे एक्सटेंड किया गया है।


