Gold Silver

सर्किल पर तोड़ फोड़ का विरोध

बीकानेर । हैड पोस्ट ऑफिस से कलेक्ट्रेट और केईएम रोड़ की तरफ जाने वाले तिराहे पर बने रामगोपाल मोहता सर्किल पर यूआईटी द्वारा की जा रही तोड़ फोड़ का विरोध किया गया है। क्षेत्र के निवासियों व मोहता ट्रस्ट के व्यवस्थापक योगेश पुरोहित ने कहा कि सर्किल पर की जा रही तोड़ फोड़ के विरोध में शुक्रवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया जायेगा। उन्होंने कहा यह सर्किल जाने माने समाजसेवी रामगोपाल जी मोहता की स्मृति में 50 वर्षो से यहां पर स्थित है जिसको विधिवत रूप से अनुमति लेकर बनाया गया था। प्रतिमा का लोकार्पण भी तत्कालीन केन्द्रीय मंत्री श्री जगजीवन राम ने किया था। रामगोपाल जी मोहता ने बीकानेर के विकास में काफी अवदान किया था वे पाकिस्तान के कराची में आजादी से पूर्व बड़े व्यवसायी थे। उन्हीं के द्वारा कराची में निर्मित भवन में पाकिस्तान के पहले वायसराय जिन्ना रहे थे। उनकी स्मृति में बने इस सर्किल पर तोड़ फोड़ का सहन नहीं किया जायेगा।

Join Whatsapp 26