Gold Silver

निगम भंडार गृह में पास शराब का ठेका खोलने का विरोध

बीकानेर। नगर निगम भंडार ग्रह के आगे संचालित हो रहे शराब ठेके को लेकर स्थानीय लोगों में भारी रोष व्याप्त है। इस शराब ठेके बंद करवाने के लिए वहां लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया है। लोगों ने बताया कि यह शराब ठेका चार कॉलोनियों की सीमा पर संचालित होता है। इसके अलावा आसपास चार स्कूलें, दरगाह, मंदिर है। जिससे गलत प्रभाव पड़ता है। साथ ही यह भी बताया कि यह शराब ठेका आबकारी विभाग के नियमों के विपरित यहां संचालित हो रहा है। जिसमें आबकारी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत है। अगर इस शराब ठेके को बंद नहीं किया गया तो अनिश्चिकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।

Join Whatsapp 26