खाजूवाला व छत्तरगढ़ को नए जिले में शामिल करने का विरोध अब हो रहा उग्र, लोग पानी टंकी पर चढ़े

खाजूवाला व छत्तरगढ़ को नए जिले में शामिल करने का विरोध अब हो रहा उग्र, लोग पानी टंकी पर चढ़े

खुलासा न्यूज बीकानेर। राजस्थान में घोषित किए गए नए जिलों के सीमांकन को लेकर जहां कई जगह खुशियां मनाई जा रही हैं वहीं बीकानेर से अलग कर नए बने जिये अनूपगढ़ में शामिल करने के आदेश से खाजूवाला में भड़का असंतोष शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। खाजूवाला को नए जिले में अनूपगढ़ में शामिल करने के विरोध में चल रहा आंदोलन सातवें दिन भी जारी रहा। इस आंदोलन में आमजन का सरकार के विरूद्ध विरोध का स्वर और अधिक उग्र होता जा रहा है। रविवार को खाजूवाला में आंदोलन कर रहे लोगों ने पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया। कई घंटों तक प्रदर्शनकारी पानी की टंकी पर चढ़े रहे, जिन्हें बाद में प्रशासन और पुलिस ने प्रतिनिधिमंडल से समझाईश कर सुरक्षित नीचे उतरवाया। खाजूवाला में चल रहे आंदोलन के तहत दिए जा रहे अनिश्चितकालीन धरने में भीड़ जुटती जा रही है। इस आंदोलन के तहत अब तक जेल भरो आंदोलन, रास्ता जाम आदि प्रदर्शन किए जा चुके हैं। यहां आंदोलन कर रहे नेताओं व जनप्रतिनिधियों की मांग है कि खाजूवाला व छतरगढ उपखण्ड क्षेत्र को नवगठित जिले अनूपगढ़ से बाहर करते हुए पुन: बीकानेर में शामिल करने अन्यथा खाजूवाला को ही कई तहसीले मिलाते हुए जिला मुख्यालय बनाया जाए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |