
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बीकानेर दौरे से पहले ही अपनों का विरोध !, केन्द्रीय मंत्री मेघवाल के पुत्र की FB पोस्ट चर्चा में







खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बीकानेर दौरे से पहले ही अपनों का विरोध देखने को मिल रहा है । आज दिनभर से केन्द्रीय मंत्री मेघवाल के पुत्र की FB पोस्ट चर्चा में है । दरअसल, केन्द्रीय मंत्री के पुत्र और भाजपा नेता रवि शेखर मेघवाल की FB पोस्ट चर्चा में इसलिए है कि उन्होंने लिखा ,पूर्व मुख्यमंत्री का दौरा निजी है, अभी तक संगठन की तरफ से कोई कार्यक्रम नहीं आने की बात लिखी है । एक तरह से मेघवाल अपने समर्थकों को दौरे से दूरी बनाने का संदेश दे रहे है । हालाँकि मेघवाल ने पोस्ट को एक सूचना की तरह दर्शाते हुए अंत में धन्यवाद लिखा है ।



