
बयान के बाद कंगना पर विपक्ष हुआ हमलावर, इधर पार्टी ने दे डाली सख्त हिदायत






खुलासा न्यूज, नेटवर्क। किसान आंदोलन के दौरान रेप-मर्डर होने के कंगना रनोट के बयान पर विपक्ष हमलावर है। विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा- भाजपा सांसद द्वारा किसानों को बलात्कारी और विदेशी ताकतों का नुमाइंदा कहना भाजपा की किसान विरोधी नीति और नीयत का सबूत है। अन्नदाताओं के मान-सम्मान पर हमला करने से किसानों से किया गया मोदी सरकार का धोखा छिप नहीं सकता। इससे पहले भाजपा ने एक्ट्रेस-सांसद कंगना रनोट के बयान से खुद को अलग कर लिया। वहीं, भाजपा की प्रेस रिलीज जारी की। इसमें लिखा कि पार्टी कंगना के बयान से असहमत है। उन्हें पार्टी के नीतिगत मुद्दों पर बोलने की इजाजत नहीं है। वे पार्टी की तरफ से बयान देने के लिए अधिकृत नहीं हैं। भाजपा ने कंगना को हिदायत दी है कि वे इस मुद्दे पर आगे कोई बयान न दें।


