
बिजली चोरी के मामलों को लोक अदालत में निपटाने का मौका, इस दिन लगेगी लोक अदालत






खुलासा न्यूज, बीकानेर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (राजस्थान उच्च न्यायालय) जयपुर के तत्वावधान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर की ओर से वर्ष 2024 की तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत 28 सितंबर को बीकानेर न्याय क्षेत्र में आयोजित की जा रही है। इस लोक अदालत में बिजली चोरी के प्रकरणों का छूट देकर आपसी सुलह के माध्यम से राजीनामे से निस्तारण किया जाएगा। बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड (बीकेईएसएल) के अधिकारी उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में लंबित बिजली चोरी के प्रकरणों को प्री कॉउन्सिलिंग के माध्यम से निस्तारण करने के लिए 28 सितंबर तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीकानेर में मौजूद रहेंगे। बीकेईएसएल ने संबंधित उपभोक्ताओं से लोक अदालत में अपने प्रकरणों का निस्तारण कराने और छूट का लाभ लेने के लिए बीकेईएसएल के अधिकारियों से सम्पर्क करने की अपील है।
विद्युत सम्बंधी समस्याओं के समाधान के लिए शुक्रवार को जनसुनवाई
खुलासा न्यूज, बीकानेर। शहर के उपभोक्ताओं की बिजली सम्बंधी समस्याओं के मौके पर निस्तारण करने के लिए बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड (बीकेईएसएल) की ओर से 28 सितंबर शुक्रवार को जन सुनवाई होगी। बीकानेर में पब्लिक पार्क स्थित बीकेईएसएल के ग्राहक सेवा केंद्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक उपभोक्ताओं की शिकायतों पर सुनवाई की जाएगी। यथा संभव शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा। मौके पर निस्तारण संभव नहीं होगा तो शिकायतों के सम्बंध में संभावित तिथि शिकायतकर्ता को बताई जाएगी।


