Gold Silver

राजस्थान कॉन्स्टेबल भर्ती के आवेदन में संशोधन का मौका, इतने दिनों का दिया जाएगा टाइम

खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान पुलिस की ओर से कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए 10 हजार पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 मई तक किया जा सकेगा। आमंत्रित किए गए ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन एवं त्रुटि सुधार के लिए 5 दिन का समय दिया गया है। आगामी 26 मई से 30 मई तक 300 रुपए फीस पेमेंट कर अभ्यर्थी अपने आवेदन में संशोधन कर सकेंगे।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड) विपिन कुमार पाण्डेय ने बताया- पुलिस मुख्यालय की ओर से विभिन्न जिला, यूनिट एवं बटालियन में कॉन्स्टेबल सामान्य, ड्राइवर, बैण्ड एवं पुलिस दूरसंचार के कांस्टेबल व ड्राइवर के 10 हजार रिक्त पदों पर भर्ती के लिए दिनांक 25 मई, 2025 तक योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाईन (online application form) आमंत्रित किए गए है।

एडीजी पाण्डेय के अनुसार भर्ती के लिए जारी विज्ञप्ति अनुसार आवेदन पत्र भरे जाने की अन्तिम दिनांक से 5 दिन तक भरे गए ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन का अवसर दिया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन के लिए अभ्यर्थी को 300 रुपए फीस देनी होगी। अभ्यर्थी आवेदन पत्र में स्वयं का नाम, पिता का नाम, जन्म दिनांक, जेण्डर, पदनाम एवं आवेदन पत्र की संख्या (Application ID) के अतिरिक्त कोई भी संशोधन कर सकता है। ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन दिनांक 26 मई से 30 मई-2025 को 23:59 बजे तक किया जा सकेगा।

अपील की गई है कि आवेदक अपनी एसएसओ आईडी और पासवर्ड अन्य किसी को साझा नहीं करें। इस आधार पर हुए संशोधन के लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होगा। निर्धारित दिनांक के पश्चात आवेदन पत्र में कोई संशोधन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Join Whatsapp 26