
युवक के पास अफीम व लाखो रूपये किये बरामद






बीकानेर। अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बज्जू पुलिस ने की है। पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरडी 931 फांटे पर यह कार्रवाई की है। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान आरोपी को रोका और उससे पुछताछ की। पुछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं देने पर आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से 400 ग्राम अफीम और एक गाड़ी के साथ साढ़े चार लाख रूपए मिले। पुलिस ने अफीम और नकदी के साथ हाल भुरासर निवासी गुरजंटसिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


