ऑपरेशन सुरक्षा चक्र 2022 सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग तिरंगे के साथ

ऑपरेशन सुरक्षा चक्र 2022 सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग तिरंगे के साथ

बीकानेर। जिला प्रशासन, जिला पुलिस विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, समग्र शिक्षा, बीकानेर व पीएसटी मार्शल आर्ट एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे आपरेशन सुरक्षा चक्र कूडो मिक्स्ड मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर के पांचवे दिन विशेष अतिथि के रूप में महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक मेघा रतन, सीर कौर सब इंस्पेक्टर महिला पेट्रोलिंग यूनिट शक्ति टीम, यू आई टी पूर्व चैयरमेन महावीर रांका, बी जे पी शहर अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने की छात्राओं की हौसला अफजाई ।
इस अवसर पर मुख्य प्रशिक्षक सेन्सई सोनिका सेन ने जानकारी देते हैं बताया कि तकनीकी निदेशक रेन्शी प्रीतम सेन के निदर्शन मे छात्राओं ने रि चोप, रिवर्स चोप, जैब क्रॉस, साइड बैक फिस्ट के साथ आत्मरक्षा की विशेष तकनिक के क्रम में डिफेन्स अगेंस्ट स्लैप के वेरिएशन सीखे तथा पुलिस विभाग की महिला प्रशिक्षक अंजू विश्नोई ने बेसिक पंच , हैण्ड मूमेंट का प्रशिक्षण दिया।
आज के प्रशिक्षण के दौरान महिला अधिकारिता विभाग की मेघा रतन ने वीमेन एम्पावरमेंट के मिशन की जानकारी के साथ महिलाओं के लिए संचालित सरकारी योजनाओं के बारे में बताया इसके साथ ही पूर्व यू आई टी चैयरमेन महावीर रांका ने हर घर तिरंगा फहराने के अभियान के तहत सभी छात्राओं और स्कूल के प्रतिनिधियों, प्रशिक्षको को तिरंगे बांटे जिसके बाद आज करणी सिंह स्टेडियम तिरंगामय हो गया और सभी छात्राओं ने भारत माता की जय के नारे लगाये। ज्योतिप्रकाश रंगा ने तिरंगे के महत्व और उसकी गरिमा के बारे में अवगत कराया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |