ऑपरेशन सौदागर : खतरे में बीकानेर, दूध की जगह पी रहे जहर!

ऑपरेशन सौदागर : खतरे में बीकानेर, दूध की जगह पी रहे जहर!

– सीएमएचओ साहब इधर भी देखिए… बीकानेरवासी दूध के नाम पर पी रहे हैं ‘जहर’
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर शहर में जो दूध बिक रहा है, उसकी जहरीली सच्चाई जानकर आप भी यही कहेंगे कि ऐसे दूध से अच्छा कि दूध बिना ही रह जाए। आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि दूध के नाम पर किस तरह जहर बेच रहे हैं मौत के सौदागर?

शासन-प्रशासन को नहीं है आपकी फिक्र, खुद रहें अलर्ट
शासन को आम उपभोक्ताओं को कितनी फिकर रहै इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिम्मेदार स्वास्थ्य विभाग भले ही शुद्ध से युद्ध अभियान चला रहा है लेकिन वो हकीकत में कागजों में ही चलाया जा रहा है। अभी तक दूध बेचने वालों पर बड़ी कार्यवाही नहीं की है।

केमिकल दूध खतरनाक
पानी मिला दूध बेस्वाद जरूर होता है मगर सेहत को नुकसान नहीं है। केमिकल दूध से किडनी और लीवर पर असर पड़ता है।

खुलासा न्यूज़ ने की पड़ताल
खुलासा न्यूज़ ने मिलावटी दूध के कारोबार की पड़ताल की। पड़ताल में सामने आया कि दूध का धंधा करने वाले लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि शहर में दूध कम है और डिमांड ज्यादा है । ऐसे में जरूरत के हिसाब से दूध बढ़ाना पड़ता है और इसमें पाऊडर व केमिकल भी डालना पड़ता है।

इनका कहना है :
जस्सूसर गेट और उसके आसपास जो खुला दूध बिकता है उसकी जांच जरूरी है। पुष्करणा स्टेडियम के नीचे जो दूध बिक रहा है वो भी जांच योग्य है। ये दूध नींबू निचोडने पर भी फटते नहीं है।
– श्यामनरायण रंगा, पत्रकार

गंगा शहर में चौधरी कॉलोनी में बस अड्डे के पीछे सिंथेटिक दूध तैयार होते हैं।हम जो दूध के नाम पर जहर पी रहे हैं और हम अपने परिवार को भी दे रहे है।
– लूनकरण छाजेड़, पत्रकार

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |