
मेला स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन, भक्तों को नहीं होगी परेशान






खुलासा न्यूज बीकानेर। रेलवे द्वारा जोधपुर- रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04875, जोधपुर-रामदेवरा मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 05.09.24 से 17.09.24 तक (13 ट्रिप) जोधपुर से 09.50 बजे रवाना होकर 13.15 बजे रामदेवरा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04876, रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 05.09.24 से 17.09.24 तक (13 ट्रिप) रामदेवरा से 14.00 बजे रवाना होकर 18.40 बजे जोधपुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में जोधपुर, मन्डोर, मारवाड मथानिया, तिवरी, ओसियां, मारवाड लोहावट व फलौदी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में डेमू रैक के 12 डिब्बे होगे।
प्रभावित रेलसेवाएं रीस्टोर रहेगी, पूर्व में रद्द 02 रेलसेवाएं अपने निर्धारित समय-सरणी अनुसार संचालित होगी
भारी बारिश के कारण सादुलपुर-हनुमानगढ एवं सादुलपुर-हिसार रेलखण्डों के मध्य अनुरक्षण कार्य के स्थगित हो जाने के कारण प्रभावित रेलसेवाएं रीस्टोर रहेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के स्थगित हो जाने के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की निम्नलिखित रेलसेवाएं रीस्टोर रहेगी :-
1. गाडी संख्या 04733/04734, सादुलपुर-गोगामेडी-सादुलपुर मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 05.09.24 को अपने निर्धारित समय-सारणी अनुसार संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 04821, जोधपुर-हरिद्वार रेलसेवा जो दिनांक 05.09.24 को अपने निर्धारित समय-सारणी अनुसार संचालित होगी।
नोट:- पूर्व में जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार ट्रेफिक ब्लॉक के कारण उपरोक्त रेलसेवाएं रद्द की गई थी, परन्तु कार्य के स्थगित हो जाने के कारण उपरोक्त रेलसेवाएं अपनी समय-सारणी अनुसार संचालित होगी।


