बीएसएफ का हाई अलर्ट, इतनी तारीख से शुरू होगा ऑपरेशन सर्द हवा

बीएसएफ का हाई अलर्ट, इतनी तारीख से शुरू होगा ऑपरेशन सर्द हवा

बीएसएफ का हाई अलर्ट, इतनी तारीख से शुरू होगा ऑपरेशन सर्द हवा

बीकानेर: राजस्थान की करीब हजार किलाेमीटर लंबी पश्चिमी सरहद की सुरक्षा काे लेकर बीएसएफ का ऑपरेशन सर्द हवा 22 जनवरी से शुरू हाेगा। एक सप्ताह तक चलने वाले इस ऑपरेशन के दाैरान नफरी दाेगुनी कर चाैकसी बढ़ा दी जाएगी। फ्रंटियर स्तर पर इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। हाड़ कंपा देने वाली ठंड और या आग उगलती गर्मी, हर साल दाेनाें ही माैसम में ऑपरेशन अलर्ट चलाया जाता है, जिसे सर्द हवा या गर्म हवा भी कहते हैं। यूं ताे बाॅर्डर पर बीएसएफ हमेशा ही अलर्ट माेड पर रहती है, लेकिन ऑपरेशन के दाैरान नफरी दाे गुना कर दी जाती है। वर्तमान में बाॅर्डर पर न्यूनतम पारा 2 से 4 डिग्री के बीच का अहसास करवा रहा है। ऑपरेशन सर्द हवा के दाैरान सबसे ज्यादा फाेकस तस्कराें पर रहेगा। तस्करी की वारदाताें में लिप्त रहे खाजूवाला, अनूपगढ़ और श्रीगंगानगर क्षेत्र के तस्कराें की गतिविधियाें पर नजर रखी जाएगी। गाैरतलब है कि पिछले साल राजस्थान फ्रंटियर एरिया में 250 कराेड़ की हेराेइन तस्करी पकड़ी गई थी। पाकिस्तान से 20 बार ड्राेन आए और कुल 50 किलाे हेराेइन गिरा कर लाैट गए। हाल ही में अनूपगढ़ सीमा पर मेड इन यूएस लिखी पिस्टलें बरामद हुई है, जाे पाक ने ड्राेन से गिराई थीं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |