बीकानेर में एचआरसीटी जांच के नाम पर खुल्लेआम लूट, विधायक ने सीएम को लिखा पत्र

बीकानेर में एचआरसीटी जांच के नाम पर खुल्लेआम लूट, विधायक ने सीएम को लिखा पत्र

खुलासा न्यूज, बीकानेर। कोरोना संक्रमण में भी कुछ निजी लैब संचालकों द्वारा आपदा में अवसर ढूंढा जा रहा है। जिसको लेकर नोखा विधायक बिहारी लाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इसे रोकने और निजी लैब संचालको को पांबद को लेकर पत्र लिखा है। विधायक विश्रोई ने सीएम को पत्र लिखते हुए अवगत करवाया है कि आरटीपीसीआर टेस्ट कम करने से मरीज स्वयं या डॉक्टर मरीज को एचआरसीटी जांच हेतु लिखते है। । वर्तमान संक्रमण की दुसरी लहर में सीटी स्केन करवाने वालों की संख्या बेतहाशा बढ़ी है और यह बढ़ोतरी 40 से 50 गुणा अधिक हो गई है । सरकारी दर 700 से 1000 रूपये तक है परन्तु निजी संस्थाओं द्वारा एक सीटी स्केन के 4-4 हजार तक वसुले जा रहे है । आरटीपीसीआर जांच में भी कई बार कोरोना संक्रमण का पता नहीं चलता ऐसे में सीटी स्केन की आवश्यकता पड़ती है और अब तो आरटीपीसीआर टेस्ट ही कम कर दिए गए है तो सीटी स्केन करवाने वालों की बाढ़ सी आ गई है । विधायक बिश्नोई ने कहा कि बीकानेर जिले में भी निजी लेबों की ऐसी ही स्थिति है, पिछली बार तो बीकानेर कलेक्टर ने सभी लेब की दरें 1200 रूपये निर्धारित करवाई थी इस हेतु पूर्व में बीकानेर जिला कलेक्टर को दिनांक पत्र लिखा था ।विधायक बिश्नोई ने कहा कि इस कठिन समय में मरीजों को इस से निजात दिलाने हेतु सख्त कार्यवाही करते हुए सरकारी दरों पर ही निजी लैब में सीटी स्केन करवाना निश्चित करवायें ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |