
गोविंदम हॉस्पीटल में नेत्र सर्जरी यूनिट की शुरुआत, डॉ. बेनीवाल देंगे सेवाएं







खुलासा न्यूज, बीकानेर। गोविन्दम मल्टी स्पेशलियटी हॉस्पिटल एंड ट्रोमा सेंटर में आज नेत्र सर्जरी यूनिट की शुरुवात हुई । हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ ललित मोहन सिंगारिया ने बताया कि काफी लंबे समय से हॉस्पिटल में आने वाले मरीजो की यह मांग थी कि नेत्र चिकित्सा की शुरुआत की जाए । इसी क्रम में आज गोविंदम हॉस्पिटल में डॉ रंजीत बेनीवाल (नेत्र रोग विशेषज्ञ) नियमित रूप से अपनी सेवाएं देंगे।


