Gold Silver

कपड़े खुलवाकर बेल्ट व लाठियों से युवक को पीटा ,पढ़िए पूरी खबर

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बज्जू पुलिस थाना क्षेत्र में 25 वर्षीय के युवक के साथ बेहरमी से मारपीट करने का मामला सामने आया। घटना बिजेरी की है। जहां 1 जुलाई को कुछ लोगों ने बिजेरी निवासी आरिफ खां के कुछ लोगों ने मारपीट कर डाली। इस संबंध में आरिफ खां के पिता गनी खां ने चार नामजद व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसकी जांच एएसआई नारायणराम कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार गनी खां ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि 1 जुलाई को वह अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदार में मृत्यु होने के कारण बाहर गए थे। घर पर उसका पुत्र आरिख खां (25) अकेला था। दोपहर 4 बजे आसिफ खां पुत्र चन्नी खां चक 8 सीडीवाई उसके पुत्र आरिफ खां को बहला-फुसलाकर मोटरसाइकिल पर बिठाकर अपने साथ ले गया। जहां बिजेरी गांव की एक खाली दुकान पर ले गया। वहां पहले से मौजूद सादम खां, मोहब्बत खां पुत्रगण उम्मेद अली व दादे खो पुत्र बसाये खां, बसक खां पुत्र बचाये खां ने उसके पुत्र के साथ मारपीट की तथा लाठी से सिर पर वार किया। कपड़े खुलवाकर बेल्ट से मारा। जिससे आरिफ के कान, नाक से खून बहने लगा। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp 26