Gold Silver

फर्जी नाम और पते से खुलवाए बैंक खाते, फिर फाइनेंस कंपनियों को झांसा देकर लोन पर खरीदी गाड़ियां और सामान

जयपुर। फर्जी नाम और पते से दस्तावेज तैयार करके अलग-अलग बैंक और फाइनेंस कंपनियों से लोन लेकर 3 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी (पश्चिम) प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सत्येन्द्र देशवाल हरियाणा के फरीदाबाद स्थित वल्लभगढ़ व राज सिंह ठाकर हरियाणा के हिसार स्थित एचएमटी के रहने वाले हैं। एक-एक आरोपी ने अपने कई फर्जी नामों से दस्तावेज तैयार कर रहे थे।

इनमें सत्येन्द्र के नीतिश उर्फ राजपाल उर्फ संजय कुमार उर्फ, मनन राय उर्फ सुधीर उर्फ दुर्गा उर्फ रोहित उर्फ मोहित उर्फ दिनेश उर्फ मनोज उर्फ संदीप उर्फ श्रीनिवास बेलागडुला उर्फ अंकित चावला। दूसरे बदमाश राज सिंह ठाकर के संदीप कुमार उर्फ राजेश चौधरी उर्फ श्रीनिवास विलांगडुला नाम सामने आए हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार फोर व्हीलर, लेपटॉप, दो मोबाइल, फर्ज दस्तावेज बरामद किए है। जिनकी जांच की जा रही है।

आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अब तक एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक, यश बैंक, बजाज फाइनेंस, होम क्रेडिट फाइनेंस, बैंक ऑफ बड़ोदा, टाटा फाइनेंस, वॉक्सवैगन फाइनेंस के साथ 100 फर्जी दस्तावेज तैयार करके 50 से ज्यादा वारदातों को अंजाम देकर करीब 3 करोड़ रुपए से ज्यादा से ठगी कर चुके हैं।

यह है मामला
सिंधीकैंप थानाधिकारी गुंजन सोनी ने बताया कि इस संबंध मे 21 दिसम्बर को एसबीआई बैंक की शाखा प्रबंधक ने संदीप कुमार के नाम के व्यक्ति से फर्जी दस्तावेज तैयार करके एक कार पर लोन ले लिया। उक्त रिपोर्ट के बदमाशों की पहचान के लिए विशेष टीमें बनाई गई। कार के आधार पर जांच की तो सतेन्द्र देशवाल ने फर्जी दस्तावेज लगाकर धोखाधड़ी की है।

लोन मिलने के बाद आरोपी मोबाइल फोन बंद कर लेते थे

आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि ये फर्जी दस्तावेज के आधार पर किसी भी वाहन शोरूम में गाड़ी बुक करवाकर लोन के लिए अप्लाई करवाते है। उसके बाद बैंक प्रशासन किसी प्राइवेट एजेंसी एफआई करवाता है। ऐसे में आरोपी किसी अन्य जगह पर सांठगांठ करके एफआई कंप्लीट करवा लेते है। लोन मिलने के बाद आरोपी फोन स्विच ऑफ कर लेते है। अब पुलिस टीम शोरूम कर्मचारी, बैंक कर्मचारी व एफआई करने वाली एजेंसी के कर्मचारियों की भूमिका की जांच कर रही है।

Join Whatsapp 26