362 रास्ते खुलवा किसानों को दी राहत

362 रास्ते खुलवा किसानों को दी राहत

बीकानेर। जिले में चल रहे रास्ता खोलो अभियान के तहत अब तक 362 रास्तों से अतिक्रमण हटाकर इन्हें खुलवाने की कार्यवाही की गई है।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में रास्तों की भूमि पर अतिक्रमण को लेकर जनसुनवाई एवं जिला भ्रमण के दौरान परिवाद प्राप्त होते हैं। रास्तों की भूमि पर अतिक्रमण होने से किसानों को खेतों तक आने-जाने एवं कृषि उपकरणों के परिवहन में समस्या होती है। इन समस्याओं का समाधान कर किसानों को राहत प्रदान करने के लिए जिले में रास्ता खोलो अभियान 2 दिसंबर को प्रारंभ किया गया। अभियान के तहत प्रत्येक शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने और रास्ता खुलवाने की कार्यवाही समस्त उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदारों की अगुवाई में की जा रही है।
जिला कलेक्टर ने बताया कि अभियान के तहत तहसील बीकानेर में 39, नोखा में 70, लूणकरणसर में 49, श्रीकोलायत में 20, पूगल में 28, खाजूवाला में 44, छत्तरगढ़ में 30, श्रीडूंगरगढ़ में 23 एवं बज्जू सहित कुल 362 रास्ते 20 जनवरी तक खुलवाए गए हैं। इस दौरान इन रास्तों से अतिक्रमण हटवाए गए और किसानों को आवागमन के लिए सुविधा सुचारू कर राहत प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि यह अभियान 31 जनवरी तक चलेगा। कोई भी किसान, अवरूद्ध रास्ते के संबंध में अपनी शिकायत जिला कार्यालय अथवा उपखण्ड कार्यालय में स्थापित नियंत्रण में दर्ज करवा सकता है। जिला कार्यालय के नियंत्रण कक्ष 0151-2226031 हैं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |