
बीकानेर / जन्मशताब्दी वर्ष पर खुलकर राजनीति: पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी सहित कई बड़े नेताओं को नहीं बुलाने पर विवाद





खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । भैरोसिंह शेखावत के जन्मशताब्दी वर्ष पर बीकानेर में खुलकर राजनीति हो रही है। ये कार्यक्रम रविवार को रविंद्र रंगमंच पर होना है लेकिन इसमें पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी सहित कई बड़े नेताओं को आमंत्रित नहीं करने पर खुलकर विरोध हो रहा है। हालांकि कार्यक्रम समन्वयक सुरेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि आयोजन में भैरोसिंह शेखावत की विचारधारा को आत्मसात करने वाले जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जा रहा है। एक आयोजन समिति बनी हुई है, जिसने मेहमानों व वक्ताओं को आमंत्रित किया है। वो अकेले अपने स्तर पर इसका निर्णय नहीं कर सकते।
दरअसल, भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह शेखावत इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं, जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ को आमंत्रित किया गया है। इसी आयोजन में पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी को आमंत्रित नहीं किया गया है। जिसका जमकर विरोध हो रहा है। भाटी समर्थकों ने इस आयोजन में बीकानेर से जुड़े मुद्दों पर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से सवाल-जवाब करने की चेतावनी दी है। इसे कार्यक्रम के विरोध के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि देवी सिंह भाटी और उनके ऑफिस की ओर से ऐसे किसी कार्यक्रम की जानकारी नहीं दी गई है। भाटी समर्थक ही सोशल मीडिया पर इसका विरोध कर रहे हैं। उधर, भैरासिंह शेखावत के दामाद और भाजपा नेता नरपत सिंह राजवी को भी इस आयोजन में नहीं बुलाने का विरोध हो रहा है।


