बीकानेर: जगह-जगह खुले नाले दे रहे हादसों को न्योता, प्रशासन बना मौन दर्शक, देखे वीडियो

बीकानेर: जगह-जगह खुले नाले दे रहे हादसों को न्योता, प्रशासन बना मौन दर्शक, देखे वीडियो

बीकानेर: जगह-जगह खुले नाले दे रहे हादसों को न्योता, प्रशासन बना मौन दर्शक, देखे वीडियो

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शहर में मानसून की दस्तक से पहले ही खतरे की घंटी बज चुकी है, लेकिन नगर निगम और बीडीए (BDA) अभी भी कुंभकरणी नींद में सोए हुए हैं। शहर के विभिन्न इलाकों में खुले पड़े नाले किसी बड़े हादसे को न्योता दे रहे हैं। विशेष रूप से मोहता सराय रोड पर आचार्य की बगीची के सामने काफी समय से टूटा पड़ा नाला अब तक ठीक नहीं किया गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह टूटा हुआ नाला रात के समय दिखाई भी नहीं देता, जिससे राहगीरों को जान का खतरा बना रहता है। कई बार बाइक सवार और बच्चे यहां गिर चुके हैं, लेकिन किसी की सुनवाई नहीं हो रही। पहले भी इन खुले नालों के कारण कई गंभीर हादसे हो चुके हैं।

अब जबकि मानसून सिर पर है, तो ऐसे हालातों में पानी भरने से यह नाले और ज्यादा खतरनाक हो जाएंगे। नालियों की समय रहते सफाई और मरम्मत नहीं की गई, तो शहरवासियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ेगी। लेकिन जिम्मेदार विभाग – नगर निगम और बीडीए – अभी तक कोई सक्रियता नहीं दिखा रहे हैं।

नागरिकों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द खुले नालों को कवर किया जाए और जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त की जाए, ताकि मानसून में हादसों से बचा जा सके।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |