खुलेआम गर्भपात : हॉस्पिटल के बाहर बिक रहे अबॉर्शन किट - Khulasa Online

खुलेआम गर्भपात : हॉस्पिटल के बाहर बिक रहे अबॉर्शन किट

नागौर के नावां शहर में मेडिकल स्टोर संचालक खुलेआम गर्भपात करा रहे हैं। डॉक्टर पर्ची के बिना मेडिकल स्टोर 500 से 800 रुपए लेकर गर्भपात का सामान बेच रहे हैं।  

स्टिंग के दौरान टीम नावां शहर के कुछ मेडिकल स्टोर पर MTP (मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी किट) खरीदने गई। इस दौरान कई दवा विक्रेता डॉक्टर की पर्ची के बिना ही गर्भपात की दवा देने को राजी हो गए। एक दुकानदार ने तो मांगते ही गर्भपात किट काउंटर पर लाकर रख दी।

गर्भपात किट देने के बाद पूरा पूरा तरीका भी समझाया
यहां राजकीय CHC के बाहर स्थित दो मेडिकल स्टोर पर  मेडिकल स्टोर संचालक से गर्भ गिराने के लिए दवा मांगी। गर्भपात से जुड़ी दवा बिना डॉक्टर की सलाह और पर्ची के बेचना प्रतिबंधित होने के बावजूद मेडिकल स्टोर संचालकों ने उसे यह दवा तुरंत हाथ में थमा दी। इस दौरान दवा के उपयोग ओर नुकसान के बारे में पूछा तो दोनों मेडिकल संचालकों ने दवा कैसे ओर कब लेनी है इसकी पूरी जानकारी भी दी।

बिना डॉक्टरी सलाह के जानलेवा होता है गर्भपात किट का उपयोग
गर्भपात की दवा बिना डॉक्टर की देख रेख में लेना जानलेवा भी हो सकता है। कई बार इन मेडिसिन से ब्लीडिंग बन्द नहीं होती और ऐसे में ज्यादा खून बहने व समय पर उपचार नहीं मिलने की स्थिति में महिला की मौत भी हो सकती है। गर्भपात की दवा केवल डॉक्टर की निगरानी में ही गर्भवती महिला को दी जाती है। जिससे अधिक रक्त बहाव होने या अन्य समस्या होने पर तत्काल उपचार किया जा सके।

ये कहता है नियम
नियमानुसार लाइसेंसधारी मेडिकल स्टोर गर्भपात की दवा रख तो सकते हैं, लेकिन डॉक्टर की पर्ची के बिना उसकी बिक्री नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा उन्हें गर्भपात की दवा का खरीद-बिक्री का हिसाब भी रखना पड़ता है।

इस बारे में जब नागौर CMHO डॉक्टर मेहराम महिया से बात की गई तो उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए ड्रग इंस्पेक्टर से बात करने को कहा। उनका कहना था कि अगर इस प्रकार गर्भपात की टेबलेट्स बेची जा रही हैं तो इस पर कार्रवाई करना ड्रग एडीसी और इंस्पेक्टर की जिम्मेदारी है। उनका तो कुछ लेना देना ही नहीं है। वहीं जब ड्रग इंस्पेक्टर महेन्द्र बाज्या से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अगर मेडिकल स्टोर पर गर्भ गिराने की दवा बेची जा रही है तो जल्द ही कार्रवाई करेंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26