
एक वर्ष पूर्व होने पर गोविन्दम मल्टी स्पेसलियटी अस्पताल में आज ओपीडी नि:शुल्क रहेगी






बीकानेर। बीकानेर। गोविन्दम मल्टी स्पेसलियटी अस्पताल व ट्रोमा सेंटर के आज पूरा एक वर्ष हो गया है। आज के दिन स्व. डॉ. ललित सिगारिया का वो सपना पूरा हो गया जो उन्होंने हमेशा देखा था कि बीकानेर शहर में एक अस्पताल बनाना है जहां किसी गरीब को पैसे के लिए अपने इलाज से वंचित नहीं होना पड़ा। उनकी अस्पताल में जो भी मरीज आया है उसके पास रुपये हो या नहीं लेकिन इलाज के लिए कभी मना नहीं किया। वो रोज कहते थे कि भगवान के दिया बहुत है बस किसी की थोड़ी सेवा हो जाये बस यही हमारे लिए सबसे बड़ी दुआ है। लेकिन भगवान को कुछ ओर ही मंजूर था क्योकि अच्छे इंसान की जरुरत भगवान को भी होती है और कुछ दिन पहले ही उनका निधन हो गया था। लेकिन उनके पुत्र डॉ. रंजत सिंगिरियां ने अपने पिता की इच्छा को पूरी करतेे हुए अस्पताल को संभाला और स्व. डॉ. ललित सिंगारिया के नक्शे कदम पर चलते हुए 16 जनवरी को अस्पताल के सफलतम एक वर्ष पूर्ण होने पर डॉ. रंजत सिंगिरियां व अस्पताल मैनेजमेंट द्वारा अस्पताल की ओ.पी.डी पूर्णतया मुफ्त करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ साथ सभी प्रकार की जांच में 30 प्रतिशत की छूट और आज बुक किये जाने सभी ऑपरेशन में 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। सिंगरियां ने सभी अस्पताल मित्रों व अन्य जनों से अपील की है कि आज अधिक से अधिक संख्या में मरीजों को अस्पताल में भेजकर सुविधा का लाभ लेवे।


