
बुधवार को अस्पतालों के ओपीडी का समय बदल जाएगा, इतने बजे से इतने बजे तक रहेगा समय





बुधवार को अस्पतालों के ओपीडी का समय बदल जाएगा, इतने बजे से इतने बजे तक रहेगा समय
बीकानेर। बीकानेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम सहित राजस्थान के दूसरे सरकारी अस्पतालों में एक अक्टूबर से ओपीडी का समय बदल जाएगा। इस बदलाव के बाद ओपीडी का समय सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक होगा। सर्दियों के सीजन को देखते हुए ये बदलाव 31 मार्च तक रहेगा।
एसपी मेडिकल कॉलेज से अटैच तमाम हॉस्पिटलों में भी ओपीडी का समय कल से बदल जाएगा। यहां सामान्य वर्किंग-डे पर ओपीडी सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक, जबकि राजकीय छुट्टी और रविवार को सुबह नौ से 11 बजे तक रहेगी।
वहीं सीएमएचओ डॉ. पुखराज साध के अनुसार तमाम सरकारी हॉस्पिटल (पीएचसी, सीएचसी, जिला, उपजिला, सैटेलाइट हॉस्पिटल) में भी ओपीडी का यही समय रहेगा।
वायरल इन्फेक्शन, खांसी-जुकाम के मरीज बढ़े
बदलते मौसम के चलते अब हॉस्पिटल में मौसमी बीमारियों वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अधीक्षक डॉ. सरेन्द्र वर्मा के अनुसार पीबीएम अस्पताल के जनरल मेडिसिन की ओपीडी में हर रोज 800 से 900 से ज्यादा मरीज आ रहे हैं, जिनमें 50 फीसदी से ज्यादा मरीज बुखार, खांसी-जुकाम और वायरल इन्फेक्शन के है। इसके अलावा डेंगू-मलेरिया के पेशेंट की संख्या भी काफी है, जो दिवाली तक बढ़ते क्रम में सामने आएंगे। इसके लिए एमसीएच में एक अलग से वार्ड बनाया जा रहा है, जहां मरीजों को भर्ती किया जाएगा।
डॉक्टर्स का कहना है कि बदलते मौसम में यूआरआई (अपर रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन) बढऩे लगता है। इससे गले में खराश, गला चौक होना, नाक बहने जैसे परेशानी बढ़ जाती है। वहीं इस इन्फेक्शन का असर ज्यादा होने पर ये लंग्स पर इफेक्ट करता है, जिससे लोगों को खांसी और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत भी बढ़ जाती है।

