
सोशल मीडिया पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विवादित टिप्पणी, राजस्थान में आरोपी गिरफ्तार






सोशल मीडिया पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विवादित टिप्पणी, राजस्थान में आरोपी गिरफ्तार
श्री गंगानगर। सोशल मीडिया पर ऑपरेशन सिंदूर पर विवादित टिप्पणी और अलगाववादी पोस्ट डालने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। श्रीविजयनगर पुलिस ने गांव 16 जीबी निवासी 57 वर्षीय कमलजीत सिंह को गिरफ्तार कर उसका मोबाइल जब्त किया है। इस संबंध में सोशल मीडिया पर भड़काऊ, धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वाली और अलगाववादी पोस्ट डालने के आरोप में पुलिस ने मामला भी दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि जिला पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की ओर से संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है। साथ ही सोशल मीडिया पर अलगाववाद की भावना को बढ़ावा देने वाले, सामाजिक सौहार्द पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाली और ऑपरेशन सिंदूर के सम्बन्ध में विवादित टिप्पणी करने वालों पर एक्शन शुरू किया गया है।
सूरतगढ़ पुलिस ने भी की कार्रवाई
दो दिन पहले सूरतगढ़ पुलिस ने देश विरोधी वीडियो डालकर वायरल करने के आरोप में गांव 32 पीएस ए समेजा कोठी निवासी सुखविन्द्र सिंह (35) को गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें


