पांच स्टेडेंट्सों पर सिर्फ आठ अध्यापक, ग्रामीणों ने कर डाली तालाबंदी - Khulasa Online पांच स्टेडेंट्सों पर सिर्फ आठ अध्यापक, ग्रामीणों ने कर डाली तालाबंदी - Khulasa Online

पांच स्टेडेंट्सों पर सिर्फ आठ अध्यापक, ग्रामीणों ने कर डाली तालाबंदी

बीकानेर। बीकानेर के सत्तासर में स्थित सरकारी स्कूल में टीचर्स के विलंब से आने पर ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। स्कूल के बाहर ताला लगा दिया। लेटलतीफ टीचर्स पर कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद ही स्कूल को फिर से खोला गया। स्कूल में पांच सौ स्टूडेंट्स पर महज आठ टीचर पढ़ा रहे हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले लंबे समय से सत्तासर के इस स्कूल में टीचर्स दो-दो घंटा विलंब से आ रहे हैं। कुछ टीचर्स नहीं आ रहे। ऐसे में स्कूल में पढ़ाई नहीं हो रही। एग्जाम नजदीक आ रहे हैं लेकिन अब तक कोर्स पूरा नहीं हुआ। ग्रामीणों ने कई बार स्कूल प्रशासन को इस बारे में सूचना दी लेकिन टीचर्स फिर भी समय पर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में शनिवार को स्कूल पर ताला लगा दिया।
16 पद रिक्त है
सरकारी स्कूलों में टीचर्स के रिक्त पदों की स्थिति यहां भी बनी हुई है। सत्तासर के सीनियर सैकंडरी स्कूल में चौबीस पद रिक्त है, जिसमें आठ ही टीचर काम कर रहे हैं। 16 पद खाली पड़े हैं। पांच सौ से ज्यादा बच्चों के लिए महज आठ टीचर ही पढ़ा रहे हैं। ऐसे में अधिकांश पीरियड खाली ही रहते हैं। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों ट्रांसफर के बाद ये पद रिक्त हो गए।
मेघवाल ने किया था विरोध
केबिनेट मंत्री गोविन्दराम मेघवाल खाजूवाला सहित अनेक क्षेत्रों से टीचर्स के ट्रांसफर का विरोध किया था। उन्होंने शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला की शिकायत करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भी लिखा था।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26