Gold Silver

कांग्रेस सरकार द्वारा करवाया विकास कार्य का लोकार्पण या शिलान्यास कांग्रेस जन ही करेंगे- गहलोत

खुलासा न्यूज, बीकानेर। कांग्रेस सरकार द्वारा बीकानेर में बनाया जा रहा विज्ञान पार्क के संबंध में कोई भी लोकार्पण या शिलान्यास कांग्रेस जन ही करेंगे, वे नहीं जिनका मकसद सिर्फ झूठी वाहवाही लेना हो, यह बात जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने जिला कलेक्टर और संभागीय आयुक्त को दिए गए पत्र में कही। जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा की जब योजना की घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की है, उसके लिए राशि, और जमीन सब कुछ राज्य की कांग्रेस सरकार उपलब्ध करवा रही है तो उसके लोकार्पण और शिलान्यास का कार्य भी कांग्रेस के नेताओं द्वारा होगा ना की उनसे जिनका कोई योगदान नहीं। जिला कलेक्टर ने कहा की वे इस मामले की छानबीन करवाते है और निश्चित रहिए जो कार्य राज्य या कांग्रेस का है उस पर किसी और को स्वार्थ वश राजनीति नहीं करने देंगे। संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया की इसके बाद कांग्रेस जन जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में संभागीय आयुक्त से भी इसी विषय पर वार्ता करने पहुंचे। वार्ता करने गए समूह में यशपाल गहलोत के साथ ब्लॉक अध्यक्ष जाकिर नागौरी, महासचिव में प्रेम जोशी, मनोज किराडू , राहुल जादूसंगत, आजम अली, फिरोज अहमद भाटी, पार्षद मुजाहिद हुसैन कुरेशी, पार्षद मनोज जनागल, सचिव एजाज पठान, सफी खां, मैक्स नायक सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल थे।

Join Whatsapp 26