Gold Silver

केवल ब्लैकआउट के आदेश हुए है वापिस, स्कूल, कॉलेज व कोचिंग संस्थानों को लेकर अभी कोई निर्देश नहीं

खुलासा न्यूज बीकानेर। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बीकानेर में अब स्थिति पूरी तरह सामान्य हो गई है। बाजार में दुकानें हर रोज की तरह खुल रही हैं, लोगों की चहल पहल भी हमेशा की तरह है। जिला कलेक्टर ने सोमवार को आदेश निकालते हुए ब्लैकआउट का आदेश वापिस ले लिया है, लेकिन फिलहाल स्कूल, कॉलेज और कोचिंग को लेकर कोई आदेश जारी नहीं हुआ है ऐसे में ये सब फिलहाल बंद रहेंगे। वहीं,शहर ग्रामीण क्षेत्रों में अब सब कुछ सामान्य है। यहां तक कि बॉर्डर से सटे गांवों में भी लोग पूरी तरह सामान्य जीवन जी रहे हैं। खाजूवाला, बज्जू, कोलायत सहित सभी सीमांत क्षेत्रों में हालात सामान्य है। नाल एयरफोर्स के आसपास का बाजार भी खुल गया है। यहां सबसे ज्यादा सतर्कता बरती जा रही थी। नाल के कई घरों में विवाह और निकाह के आयोजन है, जिसमें लोग जुट रहे हैं।

 

अब नहीं होगा ब्लैक आउट
जिला कलेक्टर ने नौ मई को दिए आदेश के पहले प्वाइंट में ब्लेक आउट के बारे में ही दिशानिर्देश दिए थे। अब आदेश वापस होने के कारण सोमवार को बीकानेर में ब्लैक आउट नहीं होगा। विद्युत विभाग, बिजली कंपनी और स्थानीय निकायों को शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक बिजली बंद रखने के आदेश दिए थे। साथ ही घरों में भी इन्वर्टर से बिजली बंद रखने के आदेश दिए थे। अब ये आदेश भी रद्द हो गए हैं। ऐसे में सामान्य तरह से बिजली का उपयोग किया जा सकेगा।

 

अब शाम को भी खुलेंगे बाजार
जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बाजार सात बजे बंद करने के आदेश को वापस ले लिया है। कलेक्टर ने अपने आदेश में कहा है कि सात बजे से सुबह पांच बजे तक जो निषेधाज्ञा लागू की गई थी, उसे वापस लिया जा रहा है। अब बाजार खुले रह सकेंगे।

 

कल से फ्लाइट भी होगी शुरू
बीकानेर में कल से हवाई सेवा फिर से शुरू हो जाएगी। एयरपोर्ट प्रशासन ने इसके लिए तैयारी कर ली है। बीकानेर में दो निजी कंपनी विमान सेवा दे रही है। वो पूर्व में तय कार्यक्रम के अनुसार ही अपनी फ्लाइट्स को अब बीकानेर से चला सकेगी। यात्री संबंधित कंपनियों की साइट्स से ऑनलाइन टिकट अब ले सकते हैं।

स्कूल-कॉलेज-कोचिंग फिलहाल बंद
स्कूल कॉलेज और कोचिंग भी सोमवार को बंद है। वहीं खबर लिखे जाने तक इनको लेकर कोई आदेश भी जारी नहीं हुआ है। क्यों िकजिला कलेक्टर के आदेश के बाद ही स्कूल फिर से खुलेंगे। शेष रहे 9वीं और 11वीं के एग्जाम भी इसके बाद ही होंगे। स्कूलों में वैसे तो 17 मई से छुट्टियां होनी है, लेकिन एग्जाम के लिए इसके बाद भी बुलाया जाने की संभावना है।

Join Whatsapp 26