[t4b-ticker]

घूमर महोत्सव में सिर्फ़ 850 प्रतिभागी, भीड़ जुटाने में नाकाम रहा विभाग, जज पैनल भी रहा चर्चा का विषय

घूमर महोत्सव में सिर्फ़ 850 प्रतिभागी, भीड़ जुटाने में नाकाम रहा विभाग, जज पैनल भी रहा चर्चा का विषय

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पर्यटन विभाग की ओर से राजस्थान की लोक-संस्कृति, पारंपरिक कलाओं और जनभागीदारी आधारित सांस्कृतिक मॉडल को नई दिशा देने के उद्देश्य से बुधवार को राज्य के सातों संभाग मुख्यालयों पर एक साथ भव्य घूमर महोत्सव आयोजित हुआ। बीकानेर में संभाग स्तरीय घूमर महोत्सव बुधवार शाम डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित हुआ। जिसमें 850 महिला प्रतिभागियों ने 18 मिनट के यूजिक ट्रैक पर पर एक साथ घूमर नृत्य किया। लेकिन इस महोत्सव में सबसे चौंकाने वाली बात रही सिर्फ 850 आवेदन। शहर में यह संख्या अपेक्षाकृत कम मानी जा रही है। अब कम आवेदन को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या प्रचार पर्याप्त नहीं हुआ या फिर परीक्षा सत्र ने इस कार्यक्रम की भागीदारी को प्रभावित किया। मिली जानकारी के अनुसार पर्यटन विभाग ने प्रचार-प्रसार कुछ चुनिंदा स्थानों तक सीमित रखा, जिससे यह जानकारी शहर के हर वर्ग तक नहीं पहुंच सकी। कई स्कूलों और संस्थानों तक महोत्सव की सूचना समय पर नहीं पहुंची, जिसके कारण इच्छुक आवेदन नहीं कर पाईं। इसके साथ ही समय निर्धारण भी एक प्रमुख कारण माना जा रहा है। शहर के कई सरकारी और निजी स्कूलों में इन दिनों अर्धवार्षिक परीक्षा शुरू हो रही है। ऐसे में छात्राओं द्वारा नृत्य आधारित प्रतियोगिताओं में भाग लेना स्वाभाविक रूप से कठिन हो जाता है। इसके अलावा समय भी शाम बाद किया गया है। रात होने के साथ-साथ हल्की सर्दी भी होनी शुरू हो जाती है। ऐसे में समय का चयन भी ठीक नहीं था।

भीड़ जुटाने में नाकाम रहा विभाग

घूमर महोत्सव के दौरान पर्यटन विभाग भीड़ जुटाना में इस बार भी नाकाम ही नजर आया। ऊंट उत्सव की तरह इस महोत्सव में भी शहर वासियों की संख्या कम ही नजर आई। इसकी बड़ी वजह यह रही की शहर वासियों तक इसकी सूचना ही नहीं पहुंच पाई। हालत तो यह थे कि जितने प्रतिभागी थे उससे भी कम लोग यहां पर इस महोत्सव को देखने के लिए पहुंचे थे।

जज पैनल भी रहा चर्चा का विषय

महोत्सव के दौरान अलग-अलग कैटेगरी को सम्मानित किया गया था। इसको लेकर अलग से पैनल तैयार किया गया था। जिनके जजमेंट के आधार पर ही प्रतिभागियों को विजेता और उपविजेता घोषित किया गया। लेकिन इस दौरान मेकअप आर्टिस्ट को इस पैनल में शामिल करना चर्चा का विषय रहा। जानकारों की माने तो इसके लिए किसी अनुभवी को शामिल करने की आवश्यकता थी जिसको घूमर नृत्य की जानकारी हो।

Join Whatsapp