ऑनलाईन ठगों ने कर दिया खाता साफ

ऑनलाईन ठगों ने कर दिया खाता साफ

बीकानेर। शहर के बीछवाल पुलिस थाना क्षेत्र में ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जहां बैंक डिटेल बताने के कुछ ही देर बाद परिवादी के बैंक खाते से लाखों रुपए निकल गए। इस संबंध में परिवादी ने बीछवाल पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। मामले की जांच कर रही एसआई सुमन ने बताया कि करणीनगर निवासी कन्हैयालाल पुत्र गंगाराम पंवार के पास अज्ञात नम्बरों से एक कॉल आया और जिसने परिवादी से बैंक डिटेल व ओटीपी नम्बर मांगे, जिस पर परिवादी ने मांगी गई जानकारी उपलब्ध करवा दी। जिसका नजीता यह हुआ कि कुछ ही देर बाद उसके खाते से 5 लाख 64 हजार 672 रुपए निकल गए। परिवादी को जब धोखाधड़ी का अहसास हुआ तो पुलिस के पास पहुंचा और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

Join Whatsapp 26