शिक्षकों से मांगी ऑनलाईन अध्यापन सामग्री,इस तरह करना होगा लॉगइन - Khulasa Online शिक्षकों से मांगी ऑनलाईन अध्यापन सामग्री,इस तरह करना होगा लॉगइन - Khulasa Online

शिक्षकों से मांगी ऑनलाईन अध्यापन सामग्री,इस तरह करना होगा लॉगइन

बीकानेर। ऑनलाइन अध्ययन अध्यापन को बढ़ावा देने के लिए राज्य स्तर पर ऑनलाइन अध्ययन सामग्री तैयार की जानी है। इसमें वे शिक्षक जिनके द्वारा ऑनलाइन शिक्षण सामग्री तैयार की गई है अथवा जो तैयार करने में रुचि रखते हैं सम्मिलित हो सकते है । यह कार्यक्रम वर्तमान में संचालित स्माइल कार्यक्रम से पृथक ऑनलाइन अध्ययन सामग्री निर्माण का कार्यक्रम है । इस हेतु कोई भी विषय अध्यापक जिसके द्वारा ऑनलाइन अध्ययन सामग्री तैयार की गई है , वह इसके लिए पात्र है। ऑनलाइन अध्ययन सामग्री प्रेषित करने के लिए शिक्षक को शाला दर्पण के स्टाफ कॉर्नर में जाकर स्टाफ लॉगइन में लॉगइन करना होगा, वहां उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन पत्र में आवेदन करना होगा और निर्धारित स्थान पर अपने द्वारा तैयार ऑनलाइन अध्ययन सामग्री जो की वीडियो- ऑडियो अथवा किसी अन्य फॉर्मेट में हो सकती है, का हाइपरलिंक उपलब्ध कराना होगा । प्रत्येक विषय में श्रेष्ठ 50 प्रविष्टियों के आधार पर राज्य स्तर पर तैयार होने वाली नवीन अध्ययन सामग्री निर्माण में इन शिक्षकों को सम्मिलित किया जाएगा। अत: अधिकाधिक शिक्षक अध्ययन सामग्री तैयार कर, शाला दर्पण पर आवेदन करें। यह सामग्री अधिकतम 3 मिनट की होगी । सभी शिक्षकों से आग्रह है कि वे अधिकाधिक ऑनलाइन अध्ययन सामग्री तैयार करें एवं शाला दर्पण द्वारा आवेदन करें।

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26